भारत ने सिंधु जल विवाद को लेकर शहबाज शरीफ को दिया कड़ा जवाब, कहा- "दोष मढ़ना बंद करो"
नेशनल डेस्क। सिंधु जल संधि को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। ताजिकिस्तान के दुशांबे में ग्लेशियरों पर संयुक्त राष्ट्र के पहले सम्मेलन में भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को सिंधु जल संधि के उल्लंघन के लिए उसे दोषी ठहराना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उसकी धरती से लगातार जारी सीमा पार आतंकवाद संधि के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहा है। भारत का सख्त रुख: पाकिस्तान खुद कर रहा उल्लंघन पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा, हम पाकिस्तान द्वारा मंच का दुरुपयोग करने और ऐसे मुद्दों का अनुचित संदर्भ लाने के प्रयास से स्तब्ध हैं जो मंच के दायरे में नहीं आते। हम इस तरह के प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि यह एक निर्विवाद तथ्य है कि सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से परिस्थितियों में बुनियादी बदलाव हुए हैं जिसके लिए संधि के दायित्वों का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इन परिवर्तनों में तकनीकी प्रगति, जनसांख्यिकीय परिवर्तन, जलवायु परिवर्तन और सबसे महत्वपूर्ण...