Posts

Showing posts from May, 2025

भारत ने सिंधु जल विवाद को लेकर शहबाज शरीफ को दिया कड़ा जवाब, कहा- "दोष मढ़ना बंद करो"

Image
नेशनल डेस्क। सिंधु जल संधि को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। ताजिकिस्तान के दुशांबे में ग्लेशियरों पर संयुक्त राष्ट्र के पहले सम्मेलन में भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को सिंधु जल संधि के उल्लंघन के लिए उसे दोषी ठहराना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उसकी धरती से लगातार जारी सीमा पार आतंकवाद संधि के क्रियान्वयन में बाधा डाल रहा है। भारत का सख्त रुख: पाकिस्तान खुद कर रहा उल्लंघन पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा, हम पाकिस्तान द्वारा मंच का दुरुपयोग करने और ऐसे मुद्दों का अनुचित संदर्भ लाने के प्रयास से स्तब्ध हैं जो मंच के दायरे में नहीं आते। हम इस तरह के प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि यह एक निर्विवाद तथ्य है कि सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से परिस्थितियों में बुनियादी बदलाव हुए हैं जिसके लिए संधि के दायित्वों का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इन परिवर्तनों में तकनीकी प्रगति, जनसांख्यिकीय परिवर्तन, जलवायु परिवर्तन और सबसे महत्वपूर्ण...

अहिल्याबाई की तरह आत्मबल भरा संघर्ष करें - ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव

Image
अहिल्याबाई की तरह आत्मबल भरा संघर्ष करें - ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव   देवा सरकार  अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर महिला सशक्तिकरण गोष्टी आयोजित किया गया  चकिया, चन्दौली। रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर चकिया विकास खण्ड परिसर में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलित करते हुए मां सरस्वती के वंदना गीत कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय साधना सिंह का स्वागत ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव के द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि चकिया का परिचय व पहचान अपने आप में अद्भुत है चकिया को राजा का चकिया कहते हैं यहां का हर व्यक्ति एक राजा की तरह कार्य करता है चकिया की माटी के लाल देश के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ जी का यह अद्भुत चकिया है इस मिट्टी को हम नमन करते हैं साथ ही रानी अहिल्याबाई होल्क...

54 सदस्यीय वन दरोगा पर मधुमक्खियों का हमला,16 हुए घायल,4 की हालत गंभीर।

Image
ब्रेकिंग न्यूज  जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर  अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) मिर्जापुर : ललितपुर के बाद मिर्जापुर में मधुमक्खियों ने अधिकारियों पर बोला हमला 54 सदस्यीय वन दारोगाओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला 16 वन दारोगा घायल, 4 की हालत गंभीर  कानपुर नगर से 54 प्रशिक्षु वन दरोगा भ्रमण पर आए थे चंदन वन विश्राम गृह में भ्रमण के दौरान हुआ हादसा सभी घायलों को पहुंचाया गया मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चार की हालत गंभीर होने पर जिला मंडलीय अस्पताल किया गया रेफर प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा भी मौके पहुंचकर घायलों का जाना हाल मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुरा झरी नगरी पौधशाला के पास की घटना

बिना टेंडर के हो रहा पुलिया का निर्माण, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ऋतु राज पांडेय को नही है कोई जानकारी।

Image
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर पत्रकार अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया  )   नगर के पट्टी कलां में स्थित आनंदीपुर माइनर पर बिना टेंडर प्रक्रिया के पुलिया चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर की है।  क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि प्लाटिंग के दौरान प्लाटर की मदद करने के लिए आनंदीपुर माइनर पर पुलिया चौड़ीकरण का कार्य नियमों के विपरित जाकर किया जा रहा है, जो कि पूर्ण रूप से गलत है। कुछ दबंग भू माफियाओं द्वारा जबरन माइनर पर ढलाई की और पुलिया निर्माण का कार्य करवाया। पूर्व में हुए निर्माण कार्य को विभाग ने शिकायतों के बाद रोक दिया और जेसीबी की मदद से सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के राजेश सिंह ने आरोप लगाया है कि सिंचाई विभाग के कुछ लोगों ने व्यक्तिगत लाभ की लालच में नियमों के विपरित निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसकी जांच कराई जाए तो सच्चाई खुलकर सामने आ जाएगी।   सिंचाई विभाग द्वारा प्लाटर क...

Aharaura Mirzapur Attempt The Humen जंग का मैदान बना जनपद मिर्जापुर का अहरौरा क्षेत्र,फिल्मी अंदाज में दिया गया मार-पीट जैसी हटाना को अंजाम।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर अहरौरा ( जनतंत्र कि आवाज ) जहां एक तरफ योगी सरकार गुंडा राज खत्म करना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ आए दिन कहीं ना कहीं दबंगों और ऐसे मुजरिमों की दबंगई बढ़ती जा रही है , आपको बताते चले कि जिला मिर्ज़ापुर अंतर्गत आने वाले अहरौरा थाना में सुनील पुत्र छोटेलाल चौहान ने जो की जनतंत्र की आवाज के ब्यूरो चीफ दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 20/05/2025 को शाम के करीब पांच बजे अहरौरा बांध के तरफ मछली पकड़ने जा रहा था तभी अचानक जो कि अपने आप को अहरौरा बांध का ठेकेदार बताते है जिनमें ( 1 ) डॉक्टर दिनेश पटेल पुत्र भोनू पटेल (2) मंगल पटेल,(3) 302 का मुजरिम बताया गया अमरेन्द्र उर्फ राजू पटेल पुत्र विजय पटेल, (4)आशु पटेल, (5)विकास यादव व 20 से 25 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा सुनील को मारा पीटा गया। और यह कहा गया कि अब दोबारा अब बंधे की तरफ मछली लेने नहीं आना नहीं तो जान से मार दिए जाओगे,  जिससे कि पीड़ित और पीड़ित के परिवार काफी डरे हुए है। विपक्षी इतने मनबढ़ है कि पीड़ित ने बताया की 23 मई 2025 को फिर से उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे पड़ोसी सुनील...

खुलेआम देशी शराब की दुकान पर चल रहा ओबरेटिंग का खेल, वीडियो वायरल होने के बाद कब होगी कार्यवाही?

Image
सेल्समैन का जवाब मालिक की जानकारी और आदेश पर होता है सारा कार्य, वीडियो वायरल वीडियो लिंक नीचे है। चकिया ( न्यूज डेस्क चन्दौली जनतंत्र मीडिया  )   कस्बा में सहदुल्लापुर सड़क के किनारे लबे रोड पर प्राचीन हनुमान मंदिर से महज 60 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान पर लगभग 24 घंटे शराब मिलता है यही नहीं शराब की ओवररेटिंग भी चपके किया जाता है। उसके बाद भी स्थानीय प्रशासन और आबकारी की मिलीभगत से खुलेआम शराब के सेल्समैन के द्वारा शराब की दुकान समय से पहले खोलकर शराब की दुकान से शराब की बिक्री पर कस्टमरो से जबरन 10 से 15 रुपये तक अवैध तरह से वसूली का मामला सामने आया है। आपको बताते चले की चकिया नगर के सहदुल्लापुर कस्बे मे खोली गयी देशी शराब की दुकान पर जो की समय से पहले खोल दी जाती है तथा दुकान खुलते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। उसके बाद भी आबकारी विभाग के द्वारा भले ही दुकान को खोलने का समय दुकान पर शराब की बिक्री का रेट तय किया गया हो मगर चकिया के सहदुल्लापुर के अनुज्ञापी विक्रेता के द्वारा देशी शराब खरीदने पर जबरन 10 से 20 रुपये तक की अवैध वसूली शुरु हो गयी है।  वही ...

ऑपरेशन सिंदूर" आधूनिक भारत की ललकार - इंजीनियर बृजमोहन

Image
गोरखपुर ( जनतंत्र मीडिया  ) आधुनिक भारत नए आत्मविश्वास के साथ खड़ा है और तिरंगा पूरी शान से लहरा रहा है भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर न केवल पाकिस्तान को जवाब है बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की रणनीतिक और कूटनीतिक क्षमता का भी प्रमाण है। यह स्पष्ट करता है कि अब भारत आतंक को उनकी भाषा में जवाब देने से पीछे नहीं हटता।  ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 07 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किया गया एक समन्वित सटीक हमला अभियान था। यह भारतीय भूभाग से तीनों सेनाओं के समन्वित प्रयासों से अंजाम दिया गया।  पिछले अभियानों के विपरीत जिनका उद्देश्य ताकत को दर्शाने के लिए आक्रामक नाम रखना था वहीं इस अभियान का नाम पीड़ितों विशेषकर पहलगाम हमले की विधवाओं के प्रति व्यक्तिगत श्रद्धांजलि के रूप में चुना गया था।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरे ऑपरेशन पर रात भर नजर बनाए रहे। हमले खुफिया एजेंसीयों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर सटीक रूप से अंजाम दिए गए।  पहलगाम हमले के अगले दिन...

फर्जी मस्टरोल भर सरकार की आंखों में झोंका जा रहा धूल , ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों की कट रही चांदी

Image
चन्दौली ( न्यूज़ डेस्क ) जनतंत्र मीडिया / उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार को मिटाने में लगी है वहीं सरकार में बैठे सरकारी कर्मचारी और नेता , और उनके प्रतिनिधि उन्हीं सरकार के मनसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे है।   मनरेगा में सरकारी पैसों की लूट, प्रधान से लेकर अधिकारी तक सम्मिलित आपको बताते चलें कि एक तरफ प्रदेश की सरकार अपने प्रदेश की जनता को खुशहाल देखना चाहती है और उनको नरेगा के तहत काम देकर गरीबों को जीने का सहारा दे रही है तो वहीं गाँव के ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य सरकार के पैसों पानी की तरह लूट रहे है ,  फर्जी मस्टरोल में हाजिरी भर वसूल रहे पैसा आपको जानकारी दे दे की चन्दौली जिले के चकिया विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले तमाम गांवों में मनरेगा के तहत कार्य चल रहे है जिसके प्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा के हाजिरी में 50 की जगह 150 तो कहीं 100 मजदूरों की जगह 200 की हजारी लगाई जा रही है , आज दिनांक 17 मई को ग्राम सभा , महादेवपुर कला, चितौड़ी, भीखमपुर, कुंवा, इत्यादि तमाम गांवों में देखने को मिला है कि जहां मजदूर तो कम है लेकिन मस्टरोल में हाजिरी उपस्थि...

UP Panchayat Manrega चन्दौली में भ्रष्टाचार की समाएं पार , मनरेगा के तहत सरकार से हर दिन लाखों रुपयों की लूट

Image
Chandauli ( News Desk ) जनतंत्र मीडिया / उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार को मिटाने में लगी है वहीं सरकार में बैठे सरकारी कर्मचारी और नेता , और उनके प्रतिनिधि उन्हीं सरकार के मनसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे है।   मनरेगा में सरकारी पैसों की लूट, प्रधान से लेकर अधिकारी तक सम्मिलित आपको बताते चलें कि एक तरफ प्रदेश की सरकार अपने प्रदेश की जनता को खुशहाल देखना चाहती है और उनको नरेगा के तहत काम देकर गरीबों को जीने का सहारा दे रही है तो वहीं गाँव के ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य सरकार के पैसों पानी की तरह लूट रहे है ,  फर्जी मस्टरोल में हाजिरी भर वसूल रहे पैसा आपको जानकारी दे दे की चन्दौली जिले के चकिया विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले तमाम गांवों में मनरेगा के तहत कार्य चल रहे है जिसके प्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा के हाजिरी में 50 की जगह 150 तो कहीं 100 मजदूरों की जगह 200 की हजारी लगाई जा रही है , आज दिनांक 16 मई को ग्राम सभा हेतिमपुर  , महादेवपुर कला, चितौड़ी, भीखमपुर, कुंवा, इत्यादि तमाम गांवों में देखने को मिला है कि जहां मजदूर तो कम है लेकिन मस्टरोल में हा...