Posts

Showing posts from October, 2025

हाइड्रा के चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की हुई मौत।।

Image
हाइड्रा के चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की हुई मौत।। जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया )    मिर्जापुर  थाना क्षेत्र के आनंदीपुर में हाइड्रा की चपेट में आने से 45 वर्षीय दिना पुत्र शंकर निवाशी खाजगीपुर की मौत हो गई। परिजनों समेत गांव वाले सड़क पर बैठे हुए घंटों तक किए चक्का जाम। दुर्घटना के बाद मौके से हाइड्रा चालक भागा  आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइड्रा में किया तोड़फोड़  खनन व्यवसाई गुलाब मौर्य का बताया जा रहा है हाइड्रा  अहरौरा चकिया संपर्क मार्ग लगभग 4 घंटे तक लगा जाम दोनों तरफ फंसी है गाड़िया पुलिस बल एवं ग्रामीणों में हुई नोक झोंक।

अहरौरा पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार।

Image
अहरौरा पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार। ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर / अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) अहरौरा मिर्जापुर।। जनपद मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हईपुर निवासी ओम प्रकाश ने स्थानीय थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 14/09/2025 को घर का ताला तोड़कर घर में रखे समान की चोरी हो गई है, उसी के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया।जिसमें 3 शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं और चोरी की गई समान को भी बरामद किया गया। बता दें कि दिनांक 17/10/2025 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त के आधार पर अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम घाटमपुर में खेत में बने कमरे से 3 अभियुक्त *(1) लवकुश पटेल पुत्र राजधन पटेल (2) अमरजीत सिंह पुत्र निगम सिंह उपरोक्त निवासी मोहरपुर अहरौरा मिर्जापुर (3) रिंकू उर्फ पतालू पटेल पुत्र कमला सिंह निवासी ग्राम घाटमपुर अहरौरा मिर्जापुर* को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 14/09/2025 को ग्राम कन्हईपुर में निर्माणाधीन मकान...