Posts

Showing posts from March, 2025

सावित्री बाई फुले महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Image
देवा सरकार चकिया ( जनतंत्र मीडिया  )  चन्दौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रबोधिनी 2025 का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में डॉ अमिता सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह, सेवानिवृत प्राचार्य, राजकीय स्नातक महाविद्यालय , ज्ञानपुर उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि डॉ परशुराम सिंह, प्रसिद्ध पर्यावरणविद्व , सारस्वत अतिथि डॉ गीता शुक्ला ,समाजसेविका एवं प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा मंगलाचरण एवं कुलगीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रो मोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी की निर्भीक रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुति ने आपके राष्ट्रप्रेम और सामाजिक स्थिति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आप सभी की यह संदेश कुशलता और निपुणता की अग्रसर करने में मदद करेगा।  विशिष्ट अतिथि डॉ परशु...

सावित्री बाई फुले महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Image
देवा सरकार चकिया ( जनतंत्र मीडिया  )  चन्दौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रबोधिनी 2025 का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में डॉ अमिता सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह, सेवानिवृत प्राचार्य, राजकीय स्नातक महाविद्यालय , ज्ञानपुर उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि डॉ परशुराम सिंह, प्रसिद्ध पर्यावरणविद्व , सारस्वत अतिथि डॉ गीता शुक्ला ,समाजसेविका एवं प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा मंगलाचरण एवं कुलगीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रो मोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी की निर्भीक रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुति ने आपके राष्ट्रप्रेम और सामाजिक स्थिति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आप सभी की यह संदेश कुशलता और निपुणता की अग्रसर करने में मदद करेगा।  विशिष्ट अतिथि डॉ परशु...

लाइब्रेरी में पुस्तक के लिए चेयरमैन ने 50 हजार व विधायक ने 5 लाख का सहयोग देने का घोषणा किया

Image
सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय में स्मार्ट फोन / टेबलेट बाटा गया देवा सरकार  चकिया ( जनतंत्र मीडिया  )  चन्दौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्मार्टफोन / टेबलेट वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी डॉ सरवन कुमार यादव द्वारा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित मुख्य अतिथि माननीय विधायक कैलाश आचार्य, विशिष्ट अतिथि चकिया नगर परिषद का चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा एवं नोडल अधिकारी डॉ सरवन कुमार यादव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अतिथि गण का सम्मान अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण करके सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य महोदया द्वारा टैबलेट वितरण किया गया। इस आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया विधान सभा के विधायक कैलाश आचार्य ने अ...

जायसवाल महासभा के तत्वाधान में हुआ होली मिलन समारोह। , सुजीत जायसवाल व अलोक जायसवाल कार्यक्रम संयोजक रहे।

Image
रिपोर्टर - देवा सरकार चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चन्दौली   मंगलवार को चकिया नगर में स्थित लक्ष्मी पैलेस में जायसवाल महासभा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, विशिष्ट अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, चंद्रशेखर जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सिध्दांत जायसवाल, देव जायसवाल, रमाकांत जायसवाल, अजय जायसवाल ने सामूहिक रूप से सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ाना है। आपका रमेश जायसवाल सदैव आपकी सेवा में तत्पर है आप लोगों को जब भी हमारी आवश्यकता हो अपना बेटा अपना भाई समझकर हमें अवश्य याद करियेगा। हमारा उद्देश्य ही लोगों की आवाज को मजबूत करना और उनके सुख दुःख में कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। विशिष्ट अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि यह मिलन समारोह का...

जेई और ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी पैसों की भारी लूट , आने वाली बरसात में ही सड़क हो जाएगी ध्वस्त

Image
शिकारगंज / चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) जहां एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश की सड़कों पर विशेष ध्यान दे रही है, वही पर जेई और ठेकेदार की मिली भगत से सरकारी पैसों की भारी लूट की जा रही है , आपको बताते चले कि चन्दौली जिले के चकिया विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले शिकारगंज क्षेत्र में पीडब्लयूडी द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में भारी लूट मची हुई है।   शिकारगंज कस्बा के मूडहुआ, कुशही , शिकारगंज मार्ग, भगड़ा तमाम सड़कों पर PWD द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में मनमाना ढंग से कार्य और मैटेरियल में मिलावट और मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है , जिसके चलते ग्रामीण नाखुश है । घटिया सड़क निर्माण   ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार सड़क में ज्यादा मात्र न डालकर रोड को पतला बना रहे है। जिसके कारण सड़क एक साल भी नहीं चल सकती है, आपको बताते चले कि आने वाला मौसम बरसात का है , जो कि बरसात में ही सड़क उखड़ कर खराब हो जाएगी जिसका कारण यह है कि खराब मैटेरियल और कम लागत से बनी सड़क और मानक के अनुसार ना बनाना यही कारण है कि सड़क आने वाली बरसात में ध्वस्त हो जाएगा । एक वर्ष पूर्व भी इसी...

समाज की एकता से ही परिवर्तन लाया जा सकता है- विधायक

रंग गुलाल के बीच साहू समाज ने मनाया होली मिलन समारोह  प्रतिभाओं का किया गया सम्मान   चकिया, ( जनतंत्र मीडिया  )  चंदौली   रविवार को नगर स्थित लक्ष्मी पैलेस में साहू समाज एवं साहू चौपल के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र नंदलाल गुप्ता व पूर्व अधिशासी अभियंता गौरीशंकर गुप्ता, विधायक कैलाश आचार्य, गाजीपुर जनपद के नगर पालिका जमनियां के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, चेयरमैन चकिया गौरव श्रीवास्तव, डाक्टर दिलीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता, डाक्टर नेहा गुप्ता सहित अन्य अतिथियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व करमादेवी के पुष्प व दीप प्रज्वलित करके किया।इस दौरान मुख्य अतथि एवं विधायक, चेयरमैन ने समाज के प्रतिभाओं को साहू चेतना रत्न सम्मानित किया गया। वही एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दिए। समाज के लड़कों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समाज को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र ने कहा कि लोगों के संगठित होने से ही समाज में परिवर्तन आया था सकता है। अपने बेटे ब...