सावित्री बाई फुले महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
देवा सरकार चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चन्दौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रबोधिनी 2025 का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में डॉ अमिता सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह, सेवानिवृत प्राचार्य, राजकीय स्नातक महाविद्यालय , ज्ञानपुर उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि डॉ परशुराम सिंह, प्रसिद्ध पर्यावरणविद्व , सारस्वत अतिथि डॉ गीता शुक्ला ,समाजसेविका एवं प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा मंगलाचरण एवं कुलगीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि प्रो मोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी की निर्भीक रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुति ने आपके राष्ट्रप्रेम और सामाजिक स्थिति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आप सभी की यह संदेश कुशलता और निपुणता की अग्रसर करने में मदद करेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ परशु...