Posts

Showing posts from September, 2024

ई बनारस हव गुरु, विश्व प्रसिद्ध रामलीला व काशी नरेश की कहानी, एक नजर इस पर भी

Image
 ई बनारस हव गुरु, विश्व प्रसिद्ध रामलीला व काशी नरेश की कहानी, एक नजर इस पर भी   अंजनी मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ कहने को तो यह रामलीला काशी नरेश ने शुरू कराई, लेकिन शुरू होने की वजह नारी ही बनी। यही नहीं जब इसके आयोजन को लेकर जब आर्थिक बाधाएं रास्ते में आई, तब भी एक नारी ही संकटमोचक बन के सामने आ गईं। फर्क बस इतना था कि एक रानी थी तो दूसरी बहूरानी। रानी ने ताना दिया तो रामलीला शुरू हो गई। बहूरानी ने दान दिया तो रामलीला की विरासत में एक और समृद्धिशाली इबारत जुड़ गई। रामनगर की रामलीला का कैनवास जितना बड़ा है, इसका इतिहास उतना ही उलझा हुआ है। इसे लेकर न जाने कितने शोध हुए, लेकिन कोई भी इस बात की अकाट्य पुष्टि नहीं करता कि आखिर रामलीला वास्तव में शुरू कब हुई, लेकिन सारे शोध इस तथ्य पर लगभग सहमत है कि रामनगर की रामलीला का आरंभ महाराज उदित नारायण सिंह के कार्यकाल में हुआ था। जिनका शासन काल सन 1794 से 1835 तक था। रामलीला आरम्भ होने के बाबत कई किवदंतियां है, लेकिन सबसे विश्वसनीय किवदंति मिर्जापुर से जुड़ी हुई है। बताते है कि बरईपुर मिर्जापुर में भोनू और विट्ठल साहू नामक दो बनिया हर साल र...

थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा बोलेरो पिकप बन्द बाडी से 85.220 किलोग्राम अवैध गांजा बरामदगी के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार

Image
थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा बोलेरो पिकप बन्द बाडी से 85.220 किलोग्राम अवैध गांजा बरामदगी के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार चंदौली ( जनतंत्र मीडिया  )  पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लाग्हें द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने के लिए दिये गये निर्देश में, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नौगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा बोलेरो पिकअप बन्द बाडी से 85.220 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0सं0 93/2024 धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

जयहिंद नेशनल पार्टी का महिलाओं की सुरक्षा के लिए धरना प्रदर्शन।

Image
जयहिंद नेशनल पार्टी का महिलाओं की सुरक्षा के लिए धरना प्रदर्शन। कानपुर,  ( जनतंत्र मीडिया )  जयहिंद नेशनल पार्टी के कानपुर संगठन के मजबूत स्तंभ श्री विकास कुशवाह और आयरन लेडी श्रीमती बबीता कुशवाह ने देश में बहनों,बेटियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर जम कर बरसे और सरकार से माँग की देश की महिलाओं को एक सुरक्षित वातावरण में जीने का हक़ मिले।बबीता जी ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में आज महिलायें असुरक्षित महसूस कर रही है इससे साफ़ पता चलता है कि देश में कानून व्यवस्था चरमरा सी गई है ,महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराध को रोकने में सभी प्रदेश की सरकारे विफल हो गई है,रोज़ाना एक नई घटना सुनने को मिल रही गई फिर चाहे वो कोलकाता,बैंगलोर,कासगंज,हैदराबाद,ठाणे,लखनऊ,दिल्ली,आगरा,चूरु,इंदौर,इत्यादि हो। अब देश को जानता को आगे आना होना और सोयी हुई सरकारो को जगाना होगा। इस धरना प्रदर्शन में महिलाओं ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। इस धरना प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने भी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ शिरकत की और कानपुर की धरती से माँ,बहनों और बेटियों की...

सिकंदरपुर की धरती पर ऐतिहासिक दंगल का महा मुकाबला

Image
सिकंदरपुर की धरती पर ऐतिहासिक दंगल का महा मुकाबला  रिपोर्टर देवा सरकार  चकिया ( जनतंत्र मीडिया )  चन्दौली दंगल समिति अध्यक्ष पूर्व प्रधान हीरा लाल यादव के कुशल नेतृत्व में सिकंदरपुर पोखरा शिव मंदिर के प्रांगण में दंगल का महा मुकाबला 50 जोड़ी कुश्तीयों का हुआ। सबसे बड़े इनाम की कुश्ती 1 लाख 65 हजार रूपये की गाजीपुर के पहलवान रितेश व दिल्ली के पहलवान शकीरनूर के बीच जबरदस्त मुकाबला चला जो यह जोड़ी बराबरी पर ख़त्म हुआ। 55 हजार रूपये के इनाम की 2 कुश्ती हुई जो मृत्युंजय मुगलसराय व प्रवीण डीएलडब्लू अखाड़ा के बीच और सदानंद यादव डाड़ी व जसवंत गिरी डीएलडब्लू अखाड़ा के बीच बराबरी का कुश्ती हुआ वही 40 हजार रूपये के इनाम की कुश्ती अयोध्या के पहलवान कुशवाहा व नैपुरा के पहलवान शंकर के बीच बराबरी का मुकाबला रहा।  दंगल के महा मुकाबले में सभी 55 जोड़ी कुश्ती का शानदार मुकाबला रहा जिसका कई हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने लुफ्त उठाया। इस दंगल प्रतियोगिता में विधायक कैलाश खरवार आचार्य, चकिया चेयरमेन गौरव श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार मौर्य, भरत यादव, ...