Posts

Showing posts from May, 2024

हमारी आत्मा हमारे प्राण संविधान को बचाना है तो इंडिया गठबंधन को जिताना है

Image
सपा नेता अरशद खान ने इंडिया गठबंधन के लिए मांगा वोट  समरजीत मौर्या  चकिया, चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया  )   समाजवादी पार्टी के नेता अरशद खान के नेतृत्व में तहसील चकिया के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में जनसंपर्क करते हुए इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगा गया। अरशद खान ने कहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान पर बने खतरे को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन को जितना बहुत ही जरूरी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारी आत्मा हमारे प्राण संविधान को पूरी तरह से दलित पिछड़ों से विरोधी करना चाहती है संविधान सुरक्षित रहेगा तभी हम लोग अपने हक अधिकार की बातें रख सकेंगे।  दिनेश पाल ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को, किसानों को ठगने का काम करती आ रही है यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार दुर्भाग्य वश अगर सत्ता में आती है तो देश की स्थिति बहुत ही दैनिय हो जाएगी लोग शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार, रोटी, कपड़ा, मकान के अभाव में दम घुटते नजर आएंगे। अमित कुमार जायसवाल ने कहा जनसंपर्क के दौरान इंडिया गठबंधन को मिल रहे अपार समर्थन व सहयो...

रोड ऐक्सिडेंट में नील गाय की मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

रोड ऐक्सिडेंट में नील गाय की मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम विवेक भारती चकिया (  जनतंत्र मीडिया  ) स्थानीय वन रेंजरी चकिया के अंतर्गत आने वाले मुरारपुर तिराहे के समित तेज रफ्तार कई गाड़ी के चपेट में आने से नीला गाय की मौत हो गई जैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना मिली वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मृतक नील गाय नर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम करने के बाद नील गाय नर को वन विभाग द्वारा दफना दिया गया,  इस दौरान सुरेंद्र राव वन दरोगा, लालू, राधे कृष्ण मिश्र वन रक्षक, शंकर ड्राइवर मौके पर मौजूद रहे ।